-
Advertisement
राशन की दुकानों पर अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
विधायकों की पेंशन के बाद पंजाब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य की जनता को राशन लेने के लिए राशन की दुकानों के बाहर लाइन लगानी नहीं पड़ेगी। बल्कि राशन उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐलान किया है कि पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जाएगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि सरकार घर-घर राशन पहुंचाएगी। इस काम को अधिकारी ही करेंगे। मान ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने ये स्कीम चालू की थी लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्कीम को रोक दिया था।