-
Advertisement
लोहड़ी के लिए सजा चंबा का बाजार, तैयारियों के लिए उमड़ी भारी भीड़
/
HP-1
/
Jan 12 202411 months ago
लोहड़ी के त्योहार की तैयारियों के लिए चंबा के बाजारों में भीड़ लगी हुई है। बाजार में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ फल-फ्रूट, रेवड़ी, गजक, पॉपकॉर्न पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली कई तरह की सामग्री उपलब्ध है। ग्रामीण खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि चंबा मुख्यालय में ही 14 मढ़ियों को लगातार एक महीने तक अग्नि जलाकर प्रज्जवलित किया जाता है। चंबा में इस तरह की परंपरा और रीति-रिवाज शायद ही और कहीं देखने को मिलें।
Tags