-
Advertisement
विधानसभा का घेराव करने शिमला पहुंचे NPS कर्मचारी
/
HP-1
/
Mar 03 20224 years ago
शिमला : न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने के लिए प्रदेश के विभिन्न इलाकों से शिमला पहुंच गए हैं। आज सुबह आईएसबीटी में इन कर्मचारियों ने ओपीएस की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। महासंघ का दावा है कि घेराव में एक लाख कर्मचारी भाग लेंगे। यहां से ये कर्मचारी चौड़ा मैदान का रुख करेंगे।
Tags
