-
Advertisement
शहर के बीच मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश
मंडी: आज सुबह मंडी शहर के बीचों बीच बहने वाली सुकोड़ी खड्ड से दो नवजात बच्चियों के शव मिलने से हडकंप मच गया। शहर के रविनगर वार्ड के लिए जाने वाले पुल के नीचे यह दोनों शव बरामद हुए हैं। दोनों ही शव बच्चियों के हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि इनका जन्म अभी एक माह या इसके आसपास की अवधि के दौरान हुआ होगा। दोनों बच्चियों को कपड़े पहनाए गए थे। सीटी चौकी पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने खुद घटनास्थल पर आकर सारी स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल हास्पिटल मंडी भेज दिया गया है।