-
Advertisement
शाही स्नान के लिए निकले शिव के चेले
/
HP-1
/
Sep 12 20213 years ago
चंबा। मणिमहेश यात्रा के राधाष्टमी स्नान का अंतिम चरण शुरू हो गया है। शाही स्नान यानी बड़ा न्हौण के लिए रविवार सुबह भरमौर के शिव चेलों सहित भद्रवाही श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। शिव के चेले 13 सितंबर को मणिमहेश झील पार कर राधा अष्टमी स्नान की शुरुआत करेंगे। राधाष्टमी पर्व 13 सितंबर को दोपहर तीन बजकर 11 मिनट पर शुरू होगा व 14 सितंबर (मंगलवार) दोपहर एक बजकर नौ मिनट तक जारी रहेगा। इस दौरान मणिमहेश झील में स्नान विशेष फलदायी है।
Tags