-
Advertisement
शेषनाग बनाम कालिया नाग
/
HP-1
/
May 16 20223 years ago
देहरा। निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के वायरल वीडियो पर बीजेपी के संगठनात्मक जिला देहरा के अध्यक्ष व एपीएमसी चेयरमैन संजीव शर्मा ने पलटवार किया है। संजीव शर्मा ने कहा कि निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने साढ़े चार साल सरकार का फायदा उठा लिया और अब हमें कालिया नाग बनकर डरा रहे हैं। संजीव शर्मा ने कहा कि देहरा के निर्दलीय विधायक बोलते है कि वह सरकार के एसोसिएट विधायक है। उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारे बीजेपी के 44 विधायक जीते हैं। हमें एसोसिएट विधायक की जरूरत ही नहीं थी
Tags