-
Advertisement
श्री बालाजी अस्पताल शुरू करेगा हमीरपुर में “डायग्नोस्टिक सेंटर “
हमीरपुर । प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में प्रयासरत श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Shree Balaji Super Specialty Hospital) कांगड़ा जल्द ही हमीरपुर जिला में लोगों की सुविधा के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic Center at Hamirpur) खोलने जा रहा है जिस हमीरपुर व इसके साथ लगते अन्य जिला के लोगों को एमआरआई, सीटी स्कैन, (MRI, CT scan) ऑल बॉडी टैक्सास्कैन करवाने के लिए बाहरी राज्यों को रूख नही करना पडेगा । श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कांगड़ा के प्रबंध निदेशक डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने बताया कि कागंडा अस्पताल में प्रदेश की पहली पेट स्कैन का सुविधा भी आगामी दिनों में शुरू कर दी जाएगी जिससे कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों में जांचने में मदद मिलेगी ।