-
Advertisement
होटल की व्यवस्था जांचने पहुंचा HPTDC का ये आला अधिकारी
/
HP-1
/
Feb 18 202411 months ago
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंधन निदेशक राजीव कुमार समय -समय पर निगमके होटलों की व्यवस्थाएं जांचने पहुंच जाते हैं। इसीक्रम में उन्होंने बिलासपुर में होटल लेक व्यू का निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने यहां पर स्टाफ को साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
Tags