-
Advertisement
हिमाचल: 10वीं कक्षा की टर्म दो परीक्षाएं कल से, यहां जाने शिक्षा बोर्ड की क्या हैं तैयारियां
धर्मशाला। हिमाचल में 12वीं कक्षा के बाद अब 10वीं कक्षा (10th Class) के नियमित विद्यार्थियों की टर्म दो परीक्षाएं (Term Two Exam) कल यानी शनिवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए प्रदेश भर में 2125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 90,625 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बता दें कि कल पहले दिन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय की परीक्षा होगी। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी है। उन्होंने बताया कि बोर्ड प्रबंधन ने परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of school education) ने प्रदेश भर में 2125 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें 85 महिला परीक्षा केंद्रों को सावित्री बाई फुले परीक्षा केंद्र का नाम दिया गया है। इन केंद्रों में अधीक्षक और उपाधीक्षक के तौर पर महिला स्टाफ को ही तैनाती दी गई है। बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोकथाम के लिए उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल:7 अप्रैल से शुरू होंगी स्नातक कक्षाओं की परीक्षाएं, HPU ने जारी की प्रस्तावित डेटशीट
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए बोर्ड कार्यालय से निगरानी रखने के साथ-साथ कमेटियों का भी गठन किया गया है। उड़नदस्ते प्रत्येक जिले में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, उपनिदेशक निरीक्षण विंग, एडीएम के नेतृत्व में गठित किए हैं। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। इधर, शनिवार को जमा दो कक्षा की फिजिक्स और राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की टर्म-2 की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। जमा दो की परीक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं।