-
Advertisement
13 लाख की सड़क, नहीं चलने लायक इसलिए खाट पर एंबुलेंस तक का सफर
हमीरपुर में बड़सर उपमंडल के मसलाना कला गांव में पहले कोई एंबुलेंस सड़क नहीं थी। लाख मिन्नतों के बाद 13 लाख की लागत वाली सड़क तो बनी, लेकिन पक्की नहीं हुई। इस साल बरसात में सड़क और बदहाल हो गई। गांव की हरिजन बस्ती के परिवार बीमार मरीज को इसी तरह कंधे पर लादकर एंबुलेंस तक लाते हैं। अपने आप में बीमार इस सड़क पर गांववालों के लिए ही नहीं मरीजों के लिए भी मुश्किल डगर है। दो मरीज एंबुलेंस तक पहुंचने से पहले ही जान गंवा चुके हैं। अब गांववालों ने फिर एक बार सड़क को पक्का कर एंबुलेंस रोड की मांग की है।
