-
Advertisement
हिमाचल में स्कूल खुलने से पहले ही 16 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में 16 शिक्षक (Teacher) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह शिक्षक जिला ऊना के गगरेट क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्कूल खुलने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने पहले स्कूलों में कोविड टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं, जिससे विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके, लेकिन टेस्ट के पहले ही दिन 16 अध्यापकों का कोरोना की चपेट में आना चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कोरोना ने होटलों से दूर किए पर्यटक, अब बैंकों ने भेज दिया अधिग्रहण का नोटिस
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को रैपिड एंटीजन के 230 जबकि आरटीपीसीआर के 81 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए, जिनमें से 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 11 शिक्षक गगरेट, 2 होशियारपुर, 2 अंब व 1 ऊना से संबंधित है। संक्रमित शिक्षकों को होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहने के निर्देश दिए है। उधर, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य खंड गगरेट डॉ सुमन ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले स्कूल के शिक्षकों व अन्य स्टाफ के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे है। पहले ही दिन क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कोरोना टेस्ट लिए गए। इनमें से 16 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। अभी और भी टेस्ट लिए जाएंगे व उनकी हिस्ट्री भी देखी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags