-
Advertisement
हिमाचल: हत्या या फिर आत्महत्या ! संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में रविवार को एक 19 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जिस हालात में युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है, उससे मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। लिहाजा युवक की हत्या की गई है या फिर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, इसका सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मौत के कारणों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: रेन शेल्टर के पिल्लर से टकराई शादी से लौट रहे युवकांे की गाड़ी, एक की गई जान
दरअसल युवक का यह शव पुलिस ने पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र बरोटी वाला से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है। पुलिस टीम में शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को ग्राम पंचायत प्रधान शिवपुर सुरेन्द्र सिंह से मिली थी। सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति बरोटीवाला में मृत अवस्था में लटका हुआ है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय आजाद खान पुत्र हनीफ के रूप में हुई है। युवक का शव सीमेंट फैक्टरी के सामने दीप चंद के खेत के साथ बाउंड्री के समीप झाडियों में लटका पाया। शव के गले में काले रंग का स्टाल बंधा पाया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि मामला आत्महत्या का है या कुछ ओर कारण है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group