-
Advertisement
AAP/ Protest/ Shimla
दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है और केस में मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में हैं। ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र है। इसको लेकर ही ED ने बुधवार को उनके घर पर छापा मारा था। संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आज शिमला में आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन किया।