-
Advertisement
Accidents | No 1 | Himachal |
हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से जिला ऊना में सबसे ज्यादा सड़क हादसे पेश आते है, जिला ऊना में हर साल सैंकड़ों सड़क हादसे होते है जिनमे अब तक कई लोग मौत का ग्रास बन चुके है तो वहीं कई लोग घायल हुए है। जिला ऊना में बढ़ते सड़क हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण दिनों दिन बढ़ रही ट्रैफिक को माना जा रहा है। पुलिस के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाये तो हर महीने 4 लाख से ज्यादा वाहनों की आवाजाही हिमाचल प्रदेश के भीतर और प्रदेश के बाहर की तरफ इन सड़कों से रहती है। जिला की सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले सैंकड़ों वाहन हादसों का शिकार बन जाते है। हालांकि पुलिस विभाग इन सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने का भरसक प्रयास जरूर करता है, लेकिन जिला में ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभालने के लिए मात्र 62 ट्रैफिक कर्मियों की संख्या कहीं न कहीं यातायात नियमों की अवहेलना और सड़क हादसों पर लगाम कसने में नाकाफी साबित होती है।