-
Advertisement
द केरल स्टोरी की शूटिंग के वक्त अदा ने 40 घंटे तक नहीं पिया पानी, डिहाइड्रेशन से हुआ था बुरा हाल
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा फिल्म द केरल स्टोरी के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में अदा शर्मा (Adah Sharma) ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अदा शर्मा के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) में लोगों को अदा शर्मा का किरदार बेहद पसंद आया, लेकिन अदा के लिए फिल्म की शूटिंग करना आसान नहीं था। अदा ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि कैसे उन्होंने माइनस 16 डिग्री में फिल्म की शूटिंग पूरी की।
अदा ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनके होंठ सूख कर फट गए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने 40 घंटे तक पानी ही नहीं पिया था। अदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @adah_ki_adah पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
अदा ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा माइनस 16 डिग्री में 40 घंटे तक डिहाइड्रेट रहने का परिणाम मेरे ऐसे फटे-फटे होंठ हैं। जमीन पर गिरने के लिए गद्दे रखे हुए थे, लेकिन मैंने उसका इस्तेमाल नहीं किया। जिस कारण घुटने और कोहनी छिल गई। आखिरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मैंने मुट्ठी भर नारियल का तेल अपने बालों में लगाया हुआ है। इसके अलावा सेफ्टी पिन और टाइट चोटी भी बनाई हुई है।
जमीन पर ही गिर गईं
अदा का कहना है कि फिल्म के एक सीन में जब वे थक कर जमीन पर गिर जाती हैं तो उस वक्त उन्होंने किसी गद्दे का इस्तेमाल नहीं किया था। उन्होंने बताया कि सीन बिल्कुल असली लगे इसके लिए वे जमीन पर ही गिर गई थी।
मुश्किल से हुए शूट
अदा का कहना है कि फिल्म में कुछ सीन को शूट करने में काफी मुश्किल आई थी। उन्होंने कहा कि फिल्म के एक सीन में प्रेग्नेंसी में ही रेप सीन दिखाया गया है, जो कि शूट करने में बड़ी मुश्किल हुई।
क्या है द केरल स्टोरी
बता दें कि द केरल स्टोरी इसी साल 5 मई को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। द केरल स्टोरी में तीन लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है, जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन किया जाता है। इतना ही नहीं इसके बाद उनका इस्तेमाल जिहाद के लिए किया जाता है। द केरल स्टोरी के मेकर्स का दावा किया है कि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसके चलते इस बात को लेकर विवाद काफी बढ़ गया। वहीं, देश की कुछ पॉलिटिकल पार्टियों ने फिल्म को एक एजेंडा बताया है।
यह भी पढ़े:अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन लड़खड़ा कर औंधे मुंह गिरे-देखें वीडियो