-
Advertisement
20 किलो सेब की पेटी 1520 रुपए में उठा लेगी अडानी एग्रो फ्रेश कंपनी
शिमला। प्रदेश में सेब कारोबारी कंपनी अडानी एग्रो फ्रेश (Adani Agro Fresh Company) ने सेब खरीदने के रेट जारी कर दिए हैं। कंपनी ने प्रति किलो के हिसाब से सेब खरीदने के रेट खोले हैं। कंपनी ने सरकार के आदेशों को सरेआम ठेंगा दिखाया है। सरकार ने आदेश जारी किए थे कि नौणी यूनिवर्सिटी के कुलपति (Vice Chancellor of Nauni University) की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी और रेट भी वही कंपनी तय करेगी। मगर अडानी एग्रो फ्रेश ने पहले ही रेट जारी कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर बागवानों का कहना है कि ये रेट नाकाफी हैं। यदि बीस किलो की पेटी का हिसाब लगाया जाए तो कंपनी इसे 1520 रुपए में खरीदेगी।
यह भी पढ़ें:सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा को राष्ट्रपति अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
जबकि मार्केट की वैल्यू के हिसाब से 20 किलो की पेटी 2000 से 2500 तक बिक रही है। वहीं इन रेटों पर किसान मंच के सहसंयोजक संजय चौहान ने हैरानी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिलाया था कि रेट फाइनल करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी, मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने की 17 अगस्त के बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। वहीं अडानी एग्रो फ्रेश के टीएम पंकज मिश्रा (TM Pankaj Mishra) का कहना है कि मार्केट के हिसाब से रेट तय किए गए हैं। छोटे सेब के दाम बेहतर दिए हैं। बागवानों को इसका फायदा होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group