-
Advertisement
Affected Families | Homeless | Tirthan Valley |
/
HP-1
/
Oct 13 20231 year ago
कुल्लू जिला में त्रासदी के बाद प्रभावित परिवारों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बंजारा की तीर्थन घाटी के बंडल गांव में दर्जनों परिवार बेघर हुए हैं जिन्हें सर्दी का मौसम शुरू होने पर तिरपाल के टैंटों में जीवन यापन करना पड रहा है। भूस्खलन से 30 परिवारों की सैकड़ो वीघा भूमि भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई है जिसके चलते ना तो घर बनाने के लिए जगह बची है और ना ही सिर छुपाने के लिए घर।
Tags