-
Advertisement
सोशल डिस्टेंसिंग के चलते Lockdown हटने के बाद तीन गुना महंगा होगा हवाई सफर!
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में इस महामारी के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। जिसकी मियाद पूरी होने वाली है और देश की मौजूदा स्थिति को देखकर यह बात साफ़ है कि अभी सरकारों द्वारा लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा। वहीँ बताया जा रहा है कि लॉकडाउन हटने के बाद देश के लोगों को भारी मंहगाई का सामना करना पड़ेगा। वहीँ मिडल क्लास के लिए हवाई सफर (Air travel) करना महंगा और मुश्किल हो सकता है। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार लॉकडाउन के बाद विमानन कंपनियां सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को लेकर ज्यादा सख्त रहेगी।
यह भी पढ़ें: Haryana: कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा दोगुना वेतन
इस वजह से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि आपको हवाई यात्रा तीन गुना तक महंगी पड़ सकती है। एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ एविएशन अथॉरिटीज एक विकल्प पर विचार कर रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए, तीन यात्रियों की रो में सिर्फ एक यात्री बैठेगा और दूसरा यात्री उसके पीछे वाली सीट पर डायग्नली बैठेगा। ताकि सोशल डिस्टैंसिंग मेनटेन की जा सके। इस व्यवस्था के तहत 180 सीटों वाली विमान में सिर्फ 60 यात्री ही बैठ सकेंगे। ऐसे में कपैसिटी के नुकसान को पूरा करने के लिए एयरलाइन्स 1।5 से 3 गुना तक ज्यादा किराया वसूल सकती हैं। इस संदर्भ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ‘समय के साथ, जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण घटेगा, वैसे-वैसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में ढील देनी शुरू की जाएगी।’