-
Advertisement
Ajay Rana | 6 Mile in Mandi | Sukhu Govt |
मंडी से मनाली तक की सड़क इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लिए भाग्य रेखा है लेकिन इसके बार-बार बंद होने से सभी को भारी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे पा रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री भी बिना मौजूदा स्थिति को जाने बगैर ही अनाप शनाप बयानबाजी करने में जुटे हैं जो कि सही नहीं है। यह बात हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अजय राणा ने मंडी में 6 मील के पास बार-बार बंद होने वाले एनएच का मौका करने के बाद कही। प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की नीयत केंद्र से आने वाली मदद पर सही नहीं है और न ही सरकार इस सड़क को पूरी तरह से सुचारू कर पाई है। उन्होंने इसके लिए प्रशासन की लचर प्रणाली को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि एनएच की समस्या होने के बाद भी आज दिन तक सरकार यहां पर कोई विकल्प लोगों को दे पाने में समर्थ नहीं है।