-
Advertisement
अक्किनेनी नागा चैतन्य और सईं पल्लवी-स्टारर ‘लव स्टोरी’ ने मचाया धमाल
हैदराबाद, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| अक्किनेनी नागा चैतन्य और सई पल्लवी-स्टारर ‘लव स्टोरी‘ हाल के दिनों में तेलुगु फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। बॉक्स-ऑफिस पर भारी संग्रह के साथ, फिल्म सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक रही है। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म को अहा स्ट्रीमिंग सेवा पर स्ट्रीम किया जाना है। फिल्म ने पूरी वैश्विक बॉक्स-ऑफिस पर 34.51 करोड़ रुपये का संग्रह किया है।
यह भी पढ़ें:इमरान हाशमी ने किया खुलासा, भारतीय हॉरर फिल्में क्यों नहीं होती हिट
‘लव स्टोरी’ शुक्रवार को तेलुगु ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर शाम 6.00 बजे से स्ट्रीम होनी है। ‘लव स्टोरी’ एक बहुस्तरीय भावनात्मक ड्रामा है, जिसमें बाल यौन शोषण, जाति व्यवस्था और अन्य पहलुओं को सूक्ष्म, और ठोस तरीके से शामिल किया गया है।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group