-
Advertisement
कुल्लू से Chandigarh के लिए उड़ान भरने की कर लो तैयारी, #Alliance Air करेगी संचालन
कुल्लू। एयर इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलायंस एयर (#Alliance Air) चंडीगढ़ से कुल्लू (Chandigarh to Kullu) के लिए सीधी उड़ान शुरू कर रही है। एलायंस एयर की 70 सीटर एटीआर 72 विमान सेवा 7 सितंबर से शुरू होगी। जोकि सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन संचालित होगी। फ्लाइट चंडीगढ़ से 10.00 बजे रवाना होगी और 11.00 बजे कुल्लू पहुंचेगी। कुल्लू से 11.30 बजे रवाना होगी और 12.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। टिकट बुक करने के लिए व ज्यादा जानकारी के लिए www.airindia.in पर लॉग ऑन कर सकते हैं। एलायंस एयर सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। विमान में चेक-इन, बोर्डिंग और गंतव्य पर पहुंचने के समय आवश्यक एहतियाती उपाय (Precautionary Measures) किए जा रहे हैं। संक्रमण के किसी भी खतरे को खत्म करने के लिए प्रत्येक उड़ान के बाद विमान को सख्ती से कीटाणुरहित किया जा रहा है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..