-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के भारत दौरे की कप्तानी एलिसा हीली को
खेल डेस्क/ नई दिल्ली। एलिसा हीली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket Team) की सभी प्रारूपों में कप्तान बन गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को इसी महीने भारत दौरे पर जाना है। हीली को दिग्गज मेग लैनिंग के संन्यास लेने के बाद कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ (Australia Will Play Against India) 21 दिसंबर से मुंबई में एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। हीली ने इससे पहले जून से इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था।
तहलिया मैकग्रा होंगी उप कप्तान
एडिलेड स्ट्राइकर्स को महिला बिग बैश लीग (WBBL) में लगातार दो खिताब दिलाने वाली ऑलराउंडर तहलिया मैकग्रा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। 33 साल की हीली पिछले कुछ समय से शानदार लय में है। हीली इससे पहली टीम की उपकप्तान थी। हीली ने नई भूमिका मिलने के बाद कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के झंडे को ऊंचा रखने के लिए जो भी करना होगा वह करेंगी।
यह भी पढ़े:WPL ऑक्शन 2024: आज 165 खिलाड़ियों की लगेगा बोली, 61 विदेशी खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप होगी बड़ी चुनौती
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बोर्ड की बैठक में हीली और मैक्ग्रा की नियुक्तियों को मंजूरी दी गई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में भारत दौरे के बाद हीली का पहला बड़ा काम अगले साल बांग्लादेश में होने वाला टी20 विश्व कप होगा। मैक्ग्रा ने कहा कि उप-कप्तान नियुक्त किया जाना सौभाग्य की बात है और वह हीली के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल (केवल टेस्ट टीम), हीदर ग्राहम, एशलीघ गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस (केवल टी20 टीम), एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।