-
Advertisement
एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हुआ अनमोल बिश्नोई , 10 लाख का इनाम घोषित
Anmol Bishnoi In Most Wanted List: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA)ने शिकंजा कस दिया है। लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को एजेंसी ने मोस्ट वॉटेड की लिस्ट (Most wanted List)में शामिल कर दिया है और उस की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case)का आरोपी है। 2024 में ही जांच एजेंसियों ने अनमोल बिश्नोई ( Anmol Bishnoi) के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui)की मौत और अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुए हमलों में बिश्नोई गैंग की भूमिका सामने आई है।
एनआईए के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई मोस्ट( Anmol Bishnoi)वांटेड लिस्ट में शामिल किया है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहता है। पिछले साल उन्हें केन्या में देखा गया था और इस साल उन्हें कनाडा में देखा गया। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अब तक 18 मामले दर्ज हो चुके हैं। वह जोधपुर जेल में भी कई सालबंद रह चुका है। ऐसे में बीते 7 अक्टूबर को जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया था।
अनमोल बिश्नोई फिलहाल अपने भाई लॉरेंस (Lawrence)की गैरमौजूदगी में गैंग चला रहा है। लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi) फिलहाल जेल में हैं। कई अपराधों में शामिल अनमोल को उसकी जबरन वसूली गतिविधियों के लिए जाना जाता है। वह अक्सर मशहूर हस्तियों को धमकियां देकर निशाना बनाता है। कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बिश्नोई गैंग का तार फैला हुआ है। इसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड शामिल हैं। इन राज्यों में गैंग के लोगों को उनके कामों के हिसाब से पैसा दिया जाता है और हथियारों की सप्लाई भी की जाती है। यह पूरा डील विदेश से लीड किया जाता है।