-
Advertisement
Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला,यूपी के श्रमिक को मारी गोली
Another Terrorist Attack in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बटागुंड त्राल (Batagund Tral) में एक बार फिर से गैर-कश्मीरी नागरिक (Attack On Non-Kashmiri Citizen) पर हमले की घटना सामने आ रही है। हमले में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। यह हमला घाटी में एक हफ्ते के भीतर हुई घटनाओं की कड़ी में तीसरा है।
घायल शुभम यूपी के बिजनौर का रहने वाला
आतंकियों के दक्षिण कश्मीर के त्राल (Terrorists Attack in Tral in South Kashmir) में आज जो हमला किया है उसमें बिजनौर उत्तर प्रदेश (Bijnor In Uttar Pradesh) के रहने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar) नामक युवक घायल हुआ है। शुभम को दाएं हाथ पर गोली लगी है। संबंधित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। यह पूरी घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है। इससे पहले बीते रविवार को आतंकियों ने प्रवासी श्रमिकों के कैंप को अपना निशाना बनाया था जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की हत्या कर दी थी।
टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ रही
हाल ही में शोपियां क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि आतंकवाद के संगठित रूप से कम होने के बावजूद टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले साल भी कई गैर.कश्मीरियों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था। अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में इसी तरह की कई घटनाएं देखने को मिली थीं। वहीं इस साल फरवरी में श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके में आतंकियों ने सिख समुदाय (Sikh Community) के दो लोगों अमृत पाल और रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी तरह पुलवामा (Pulwama) में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या भी आतंकियों द्वारा की गई थी।
-राशिद