-
Advertisement
अधिकारियों व कर्मचारियों के Departmental Examination की अधिसूचना जारी
शिमला। प्रदेश सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के पात्र अधिकारियों व कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा (Departmental Examination) की अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा 21 सितंबर से 29 सितंबर (रविवार 27 सितंबर को छोड़कर) आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि केवल पेपर नंबर-एक वित्तीय प्रशासन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला (Government College Dharamshala), राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी (Mandi) और राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला (Shimla) में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अन्य सभी विषयों की परीक्षा राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कल दोपहर 3 बजे घोषित होगा ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट
उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, वे अपने दो सत्यापित पासपोर्ट (Passport) आकार की नवीनतम छायाचित्र के साथ अपने आवेदन पत्र सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/सक्षम प्राधिकारी के माध्यम से 10 सितंबर तक सचिव, हिप्र विभागीय परीक्षा बोर्ड, फेयरलांज शिमला में प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि अग्रिम आवेदन पत्र और उचित माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र में लगाई गई फोटो एक समान हो। यदि किसी अभ्यर्थी का प्रपत्र अधूरा पाया जाता है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अग्रिम आवेदन सीधे सचिव हि.प्र. विभागीय परीक्षा बोर्ड को 10 अगस्त, 2020 तक भेज सकते हैं। ऐसे मामलों में परीक्षा शुरू होने की तारीख से 10 दिन पहले यानी 10 सितंबर तक उचित माध्यम से उनके आवेदन की प्राप्ति के बाद ही रोल नंबर जारी किए जाएंगे। आवेदन पत्र हिपा की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।