-
Advertisement
Corona ने छीन ली इनकी “आवाज”
ऊना। 23 मार्च से देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक के विभिन्न चरणों में कई तरह के व्यवसाय भी शुरू हो चुके है लेकिन अभी ही एक वर्ग ऐसा है जिनका काम-काज अभी भी ठप पड़ा है। वो वर्ग है कलाकार और गायक जोकि कोरोनाकाल में पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके है और अब इन्हे घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो चुका है। अपनी इसी गुहार को लेकर ऊना जिला के गायक और कलाकार आज बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मिले और सत्ती को सीएम जयराम ठाकुर ने नाम एक पत्र सौंपा। गायकों और कलाकारों ने सरकार से कोविड नियमों के दिशा-निर्देशों की पालना करवाते हुए छोटे आयोजनों को शुरू करने की मांग उठाई है ताकि इनके परिवारों का पालन पोषण हो सके।