-
Advertisement
अरुण सिंह धूमल होंगे IPL के नए चैयरमैन
/
HP-1
/
Oct 12 20222 years ago
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा चैयरमैन बृजेश पटेल की जगह अरुण सिंह धूमल इस पोज़ीशन को संभालेंगे। अरुण सिंह धूमल बीसीसीआई के मौजूदा कोषाध्यक्ष हैंष वहीं, अरुण सिंह धूमल की जगह आशीष शेलार बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं। बता दें कि आशीष शेलार मौजूदा वक़्त में मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष हैं।
Tags