-
Advertisement
हिमाचल: स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली सहित इन गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध, एसओपी जारी
शिमला। हिमाचल में 17 फरवरी से सभी शिक्षण संस्थान (Education institute) खुलेंगे। इस दौरान स्कूलों में कोविड नियमों (Covid Rules) का सख्ती से पालन करना होगा। प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर आपदा प्रबंधन ने एसओपी जारी कर दी है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी अलग से एसओपी जारी की है। जिसका स्कूलों में पालन करवाना स्कूल प्रबंधन के लिए जरूरी होगा। एसओपी के अनुसार स्कूलों में मॉर्निंग असेंबली (Morning Assembly) के साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रिंसिपल को स्कूल की क्षमता के अनुसार बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए योजना बनाने के लिए भी अधिकृत किया है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः हिमाचल में पहली से 12 वीं तक के छात्रों के लिए खुले स्कूल, जिम, सिनेमा हॉल भी खुलेंगे
शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने बताया कि स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल की बच्चों से पालना करवाई जाएगी। बच्चों के आने जाने का अलग-अलग समय होगा, जबकि सुबह की प्रार्थना सभा पर प्रतिबंध रहेगा। लंच टाइम (Lunch Time) भी अलग अलग निर्धारित होगा, जिससे भीड़ एकत्र ना हो। जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या ज्यादा है, वहां प्रिंसिपल बच्चों को सुबह शाम दो सेशन में बुला सकते हैं या फिर बोर्ड और नॉन बोर्ड की कक्षाएं अलग अलग दिन बुला सकते हैं। भीड़ वाली बसों में बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी, ताकि संक्रमण से बच्चों को बचाया जा सके। शिक्षा विभाग (Education Department) के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग होना भी जरूरी है तभी बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…