-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/04/MBBS-2.jpg)
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी: 68 ने पास की MBBS की सप्लीमेंटरी परीक्षा, परिणाम घोषित
मंडी। हिमाचल में एमबीबीएस (MBBS) सप्लीमेंटरी प्रथम साल का परीक्षा परिणाम (Result Out) घोषित कर दिया है। यह परीक्षा परिणाम हिमाचल प्रदेश की अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक (Atal Medical University Nerchowk) की ओर से जारी किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में 68 प्रशिक्षुओं को सफल घोषित किया गया था। जबकि कुल 72 प्रशिक्षुओं ने यह परीक्षा दी थी। इस तरह से 4 प्रशिक्षु असफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम (Exam Result) को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। परीक्षा में असफल हुए चार प्रशिक्षुओं को अब दिसंबर में होने वाले परीक्षा में तीसरा मौका प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः पंचायत सचिव की छंटनी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, वेबसाइट पर करें चेक
जानकारी देते हुए मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस प्रथम साल की सप्लीमेंटरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें 68 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने कहा कि विवि की ओर से परिणामों को सही समय पर घोषित किया जा रहा है। सप्लीमेंटरी परीक्षा पास करने के लिए प्रशिक्षुओं को विवि की ओर से चार मौके प्रदान किए जाते हैं। अगर चार बार में भी प्रशिक्षु पास नहीं होते हैं तो बाद में उनको एमबीबीएस से बाहर किया जाता है।