-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 6 विकेट से हराया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया का बुरा हाल
Ind A vs Aus A: भारतीय टीम की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है। हाल ही में टीम इंडिया (Team India) का न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। इस हार से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट्स टेबल में भयंकर नुकसान झेलना पड़ा था। टीम इंडिया को टेबल में अपनी शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद टीम इंडिया को अब 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)खेलनी हैं। इस ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में अभी भले ही कुछ समय बचा हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की ए टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
ध्रुव जुरेल को छोड़ कोई बल्लेबाज नहीं चला
दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच( Unofficial Test match)में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की पहली पारी 161 रनों पर सिमट गई थी। ध्रुव जुरेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। जुरेल ने 80 रनों की पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ए टीम ने 223 रनों का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में भारतीय टीम (Indian Team) ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन नाकाफी रहा। इस बार भी ध्रुव जुरेल ही सबसे ज्यादा 68 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। भारत ने दूसरी पारी में 229 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट मिला। ऑस्ट्रेलिया (Australia)की दूसरी पारी शुरूआत में लड़खड़ाई लेकिन फिर सैम कोनस्टास के नाबाद 73 और ब्यू वेबस्टर के नाबाद 46 रनों के दम पर 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
नेशनल डेस्क