-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया को 14 जीत के बाद मिली हार, इंग्लैंड ने वनडे में चटाई धूल
AUS Vs ENG: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार 14 वनडे जीतने का सिलसिला रोक दिया है। हैरी ब्रूक (Harry Brook) की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने डकवर्थ लुईस (Duckworth Lewis) नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में 46 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 304 रनों का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में 4 विकेट पर 254 रन बनाए। इसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका। इस तरह इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम से विजेता घोषित किया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में बनाए 304 रन
इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 304 रनों का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 65 गेंदों पर 77 रन नॉटआउट बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 82 गेंदों पर 60 रनों का योगदान दिया। जबकि ऑरोन हार्डी ने 26 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल 25 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवैलियन लौटे।
🏴 ENGLAND WIN 🏴
Harry Brook’s side win a rain-affected third ODI against Australia by 46 runs (DLS method).
The series is still alive… 💪 pic.twitter.com/5ivcLXDlBM
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) September 24, 2024
हैरी ब्रूक 94 गेंदों पर 110 रन बनाकर नॉटआउट रहे
इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ने नाबाद शतकीय पारी खेली। हैरी ब्रूक 94 गेंदों पर 110 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के जड़े।विल जैक्स ने 82 गेंदों पर 84 रनों का योगदान दिया। इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, लियम लिविंगस्टोन 20 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को कामयाबी मिली। मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 6 ओवर में 45 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लेकिन इसके अलावा जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, ऑरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट को कामयाबी नहीं मिली।