-
Advertisement
Bagpiper Band | Statehood Day | Dharmpur
मंडी जिला के धर्मपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पहली बार विलुप्त होती बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी। 150 बैगपाइपर बैंड मास्टर ढोल नगाड़ों व अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि डिग्री कॉलेज मैदान रायपुर में पिछले कई दिनों से पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व एक्ससर्विस लीग पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए कदमताल कर रहे हैं। इस बार धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर ने विलुप्त होती स्थानीय बैगपाइप बैंड कला को भी आगे लाने की पहल की है। पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अपनी प्रस्तुती देने के लिए स्थानीय पाइप बैंड मास्टर, शहनाई वाधक, बैंड मास्टर भी रिहर्सल में जुटें है।