-
Advertisement
Balichowki | Bear Attacked | Budhi Singh |
बालीचौकी में भालू ने युवक पर उस समय हमला कर लहूलुहान कर दिया जब युवक भेड़-बकरियां चराने जंगल में गया था। भालू के हमले से युवक बुद्धि सिंह बुरी तरह से घायल हुआ है। भालू के हमले से युवक के सिर, बाजू व पीठ में गहरी चोटें आई हैं। फिलहाल युवक जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है। घटना बीते रोज की है। मिली जानकारी के अनुसार उपंमडल बालीचौकी के तहत पड़ने वाले गांव विशनवास का 30 वर्षीय युवक बुद्धि सिंह बीते रोज अपनी भेड़-बकरियां चराने घर के पास वाले जंगल में गया हुआ था। इस दौरान झाड़ियों में घात लताकर छिपे भालू ने बुद्धि सिंह पर अचानक हमला कर दिया। भाूल के हमले से बुद्धि सिंह जैसे ही संभल पाता, इतने में भालू ने उसे हलुहुलान कर दिया। बाद में बुद्धि सिंह के चिल्लाने पर ग्रामीण उसकी मदद के लिर दौड़े । वहीं ग्रामीणों को आता देख भालू जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल बुद्धि सिंह को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाली चौकी पहुंचाया। भालू के हमले से बुद्धि सिंह के सिर, बाज व पीठ पर गहरी चोटें आई थी, जिसके बाद बाली चौकी के चिकित्सकों ने उसे जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया। बुद्धि सिंह के पिता फतेह सिंह ने बताया कि उसका भाई फिलहाल जोनल अस्पताल मंडी में ही उपचाराधीन है और उसके स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने प्रशासन व वन विभाग से बेटे के इलाज के लिए मुआवजे की मांग उठाई है।