-
Advertisement
BB17 कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने क्रिसमस पर कुछ इस तरह फैंस को किया विश: Video
आज दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) के त्योहार की धूम देखने को मिल रही है। इसी बीच बिग बॉस की कंटेस्टेंट ईशा मालविया (Isha Malviya) का एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है। ईशा ने इस वीडियो में अपने सभी फैंस को क्रिसमस की ढेर सारी बधाई दी है। ईशा सबको बड़े प्यार से क्रिसमस विश करती दिख रही हैं।
‘क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं’
Red कलर की आउटफिट में ईशा बेहद प्यारी लग रही हैं। वीडियो की शुरुआत में ईशा सबको हेलो, नमस्ते करती दिख रही हैं। वह आगे कहती हैं कि ‘मैं आशा करती हूं कि आप लोग मुझे बिग बॉस के घर में बहुत पसंद कर रहे है’ आई विश कि आपका क्रिसमस भी मेरी तरह बहुत-बहुत अमेजिंग जा रहा है। आप सबको और आपके परिवार को क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं, आपके घर में खुशियां आएं और आपके शांता से बहुत सारे गिफ्ट मिलें’। ईशा ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया-
‘जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स, गीत गुनगुनाए, सभी को मेरी क्रिसमस’…………ईशा के कई फैंस उनकी इस पोस्ट पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं।
Jingle bells, jingle bells
Jingle all the way
Oh, what fun it is to ride
In a one-horse open sleigh, hey! Merry Christmas everyone 🎄🔔🎅#teamishamalviya @ColorsTV @JioCinema @BiggBoss #biggboss17 #bb17 #colorstv #jiocinema #endemolshine pic.twitter.com/PES7T1ePmO— Isha Malviya (@TheIshaMalviya) December 25, 2023
ईशा ने किया अपने एक दुश्मन का सफाया
बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जिसमें आए दिन कई झगड़े देखने को मिलते हैं। जो पहले दोस्त थे वही एक-दुसरे के दुश्मन बने नजर आते हैं। ईशा मालवीय जो इस वक्त बिग बॉस के घर की कैप्टन हैं, उनकी भी कई खिलाड़ियों के साथ अनबन है। हाल ही में, उन्होंने घर से अपने एक दुश्मन का सफाया कर दिया है। बिग बॉस 17′ में इस हफ्ते अंकिता, ऐश्वर्या, नील और अनुराग नॉमिनेटेड हैं। ईशा मालवीय के फैसले के बाद बिग बॉस से जो खिलाड़ी बाहर जाएगा, वो होंगी ऐश्वर्या शर्मा। दोनों के बीच कई बार घर में लड़ाई हो चुकी है।