-
Advertisement
हिमाचल: चादर में मिले दो युवतियों के शव मामले में हुआ बड़ा खुलासा, एक और शव भी मिला
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में शवों का मिलने का सिलसिला जारी है। चादर में लिपटे दो युवतियों के शव मिलने के मामले में बड़े खुलासे के साथ ही एक अन्य व्यक्ति का शव रविवार को मिला है। सोलन जिला में चादर में लिपटे मिले दो युवतियों के शव (Two Women Dead Body Case) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इन दोनों मृतक युवतियों की पहचान कर ली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां सड़क किनारे चादर में लिपटे मिले दो युवतियों के शव, हत्या की आशंका
इनमें एक युवती निशा देवी 27 पत्नी सन्नी ठाकुर तहसील अंब जिला ऊना की रहने वाली थी। जबकि दूसरी गीता 31 साल पत्नी जसपाल सिंह बठिंडा पंजाब निवासी बताई जा रही है। यह जानकारी एएसपी अशोक वर्मा ने दी है। बता दें कि इन दोनों युवतियों के शव कुछ दिन पहले परवाणू (Parwanoo) एनएच पर चादर की गठरी में सड़क किनारे मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः मृत महिलाओं के शरीर में मिला जहर, मुंह और नाक बंद कर की हत्या
वहीं रविवार को भी पुलिस को एक व्यक्ति का शव सोलन (Solan) जिला के बड़ोग में मिला है। हैरानी की बात यह है कि मृतक व्यक्ति के कपड़े शव से कुछ दूरी पर पाए गए हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं व्यक्ति की हत्या हुई है या अन्य कारणों से उसकी मौत हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: शिमला-चंडीगढ़ एनएच पर बोरी में बंद मिला घुमारवीं के युवक का शव
मृतक व्यक्ति नेपाली मूल का लग रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी कई नेपाली नशे में बेहोशी की हालत में मिल चुके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…