-
Advertisement
Republic Day 2024: उद्योग मंत्री के सामने मंच पर कुर्सी को लेकर भिड़े पूर्व मंत्री-बीजेपी पार्षद,देखें वीडियोf
वीरेंद्र भारद्वाज /मंडी। मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह (District Level Republic Day Program) के दौरान पूर्व मंत्री और बीजेपी पार्षदों के बीच वीआईपी सीट (VIP Seat) को लेकर घमासान मच गया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Himachal Minister Harshavardhan Chauhan) के सामने मंच पर झगड़ा इस कदर बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक की आ गई। लेकिन हर्षवर्धन के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया। बाद में बीजेपी के दोनों पार्षद कार्यक्रम छोड़कर चले गए।
हुआ यह कि मुख्य अतिथि हर्षवर्धन चौहान के आते ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी सहित अन्य कांग्रेसी नेता कुर्सियों पर विराजमान हो गए। नगर निगम मंडी (Mandi MC) के मेयर वीरेंद्र भट्ट को कुर्सी नहीं मिली। इस पर बीजेपी पार्षदों ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को खरी-खरी सुना दी।
पूर्व मंत्री ने गाली-गलौज की: हरदीप सिंह
बीजेपी पार्षदों की इस बात पर प्रकाश चौधरी भी आगबबूला हो गए और मंच पर ही मंत्री के सामने पार्षद राजा हरदीप सिंह (Councilor) के साथ उनकी तूतू-मैंमैं शुरू हो गई। बाद में उद्योग मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मेयर के लिए कुर्सी का प्रबंध किया गया। इस सारी गहमागहमी के बीच बीजेपी पार्षद राजा हरदीप सिंह और वीरेंद्र आर्य कार्यक्रम छोड़कर चले गए। बीजेपी पार्षद राजा हरदीप सिंह ने बताया कि प्रोटोकॉल (Protocol) के अनुसार मंत्री के साथ नगर निगम के मेयर कुर्सी पर बैठ सकते थे, लेकिन वहां पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कुर्सी पर कब्जा किया हुआ था। जब इस प्रोटोकॉल के बारे में पूर्व मंत्री को अवगत कराया गया तो उन्होंने अभद्र भाषा (Foul Language) का इस्तेमाल किया।
मुझे हारे-नकारे कहा: प्रकाश चौधरी
वहीं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि बीजेपी पार्षद ने पहले उन्हें हारे-नकारे शब्द का इस्तेमाल किया। राजनीति में उनके अलावा और भी नेता हैं, जो चुनाव हारे है लेकिन खुले मंच पर इस तरह भी भाषा का इस्तेमाल बीजेपी पार्षदों को शोभा नहीं देता है।