-
Advertisement
![Himachal PWD Minister Vikramaditya Singh](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/09/Himachal-PWD-Minister-Vikra.jpg)
अभी विक्रमादित्य की इतनी उम्र नहीं कि मेरा नाम भूल जाएं: जम्वाल
मंडी। हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Himachal PWD Minister Vikramaditya Singh) के एक बयान पर बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने तगड़ा पलटवार किया है। उन्होंने सुंदरनगर (Sunder Nagar Mandi) में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी विक्रमादित्य की इतनी उम्र नहीं हुई कि वे मेरा नाम भूल जाएं।
सुंदरनगर के विधायक और प्रदेश बीजेपी के राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal) ने कहा कि विक्रमादित्य की याददाश्त इतनी कमजोर नहीं है कि वे उनका नाम भूल जाएं। विक्रमादित्य सिंह अपनी काबिलियत के कारण मंत्री नहीं बने हैं, बल्कि उन्हें ये पद उनके परिवार के कारण मिला है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य राज परिवार से संबंधित और रजवाड़ाशाही में पले-बढ़े हैं। उन्हें आम लोगों के बीच से आए विधायक का नाम भूलना स्वाभाविक है। राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री का इस तरह से बयान देना शोभा नहीं देता है।
यह भी पढ़े:बीजेपी ने सुक्खू सरकार पर लगाया आपदा में जेसीबी घोटाले का आरोप, कंवर बोले- जनता को बताएंगे
आखिर क्या कहा था विक्रमादित्य ने
बीते दिनों विक्रमादित्य सिंह ने राकेश जम्वाल पर निशाना साधते हुए अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) पर एक बयान जारी किया था। उसमें विक्रमादित्य सिंह बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल का नाम भूलने की बात कहते हुए नजर आए थे। अब दोनों नेताओं के बीच चला वाकयुद्ध राजनीतिक हलकों में जोरदार हलचल पैदा कर रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group