-
Advertisement
रणधीर बोले-अनेकों गुटों में बंटी कांग्रेस, एक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे कांग्रेसी
शिमला। बीजेपी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (BJP State Chief Spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस एक नहीं अनेकों गुटों में बंटी है और कांग्रेस में एक दूसरे को नीचा दिखाने की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है। आज भी कांग्रेस (Congress) के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं और जिस प्रकार से कांग्रेस में पोस्टर फाड़े गए वो इसका प्रमाण है। कुछ लोग जो कांग्रेस में सकारात्मक राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है, यह उनका अमानवीय दृष्टिकोण दिखता है। यह बात
यह भी पढ़ें :- शिमला के बाद अब कांगड़ा में भी फाड़ा होर्डिंग, बाली की लगी थी फोटो
रणधीर शर्मा ने यहां मीडिया से बातचीत में कही।
बीजेपी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष (Opposition) को सत्ता पक्ष पर आरोप लगाने का पूर्ण अधिकार है पर आरोप तथ्यों के साथ होने चाहिए। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने तथ्यहीन बयानबाजी के आधार पर प्रदेश की जनता और कोरोना से संक्रमित लोगों में भय का वातावरण पैदा कर दिया है, कभी कांग्रेसी स्वास्थ्य सुविधाओं, डॉक्टर (Doctor), पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ वर्कर (Health Worker) की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करती है और इन प्रमाणहीन टिप्पणियों से प्रदेश में डर का वातावरण पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय मे हम सब को राजनीति से ऊपर उठकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने चाहिए और कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस महामारी के समय भी कांग्रेस के लिए राजनीति ही सब कुछ है। उन्होंने कहा कि सरकार, समाज व कोरोना योद्धाओं की अथक प्रयासों से आज प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 83 फीसदी के पार पहुंच गया है। उन्होंने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों की भी सराहना की, जिस प्रकार से वह जिला मुख्यालय से स्वयं फीडबैक लेकर कार्य कर रहे हैं और उसके अनुसार विभाग को आदेश दे रहे हैं।
आज हिमाचल प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई भी कमी नहीं है और कई जगह तो ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश
नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी इस महामारी से लड़ने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस महामारी के समय सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को हल्के लक्षण भी आते हैं तो वे भी टेस्ट अवश्य करवाएं।