-
Advertisement
CM के गृह जिले में भी बीजेपी ने आक्रोश रैली के जरिए बोला हल्ला
अशोक राणा/ हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के कार्यकाल की पहली सालगिरह (Himachal Sukhu Govt First Anniversary) पर सीएम का गृह जिला भी बीजेपी की आक्रोश रैली से अछूता नहीं रहा। हमीरपुर (Hamirpur) के गांधी चौक पर BJP ने कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर आक्रोश दिवस (Akrosh Diwas) के रूप में मनाया। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर रैली में विशेष रूप से मौजूद रहे। BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगाया, वहीं गीतों के जरिए सुक्खू सरकार की गारंटियां (Guarantees) पूरी न होने पर तंज कसे गए। वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि एक साल में कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे किए और गारंटियां दी हैं। हर मोर्चे पर सरकार फेल रही है। देश में विपक्षी सरकारों की गारंटियां झूठी हैं और तीन राज्यों में BJP की गांरटी को जनता ने मुहर लगाई है।
पीएम मोदी के आगे हर गारंटी फेल: धूमल
धूमल ने कहा कि कांग्रेस ने किससे पूछकर गारंटियां दी थीं? चुनावों के समय में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने साफ कहा था कि गारंटियां देने के लिए पैसा कहां से आएगा? उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आगे हर गारंटी फेल है। देश और दुनिया में एक ही गारंटी नरेन्द्र मोदी है। उन्होंने कहा कि विदेशों में भी पीएम मोदी की गारंटी मानी जाती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छतीसगढ़ में कांग्रेस की कोई भी गारंटी काम नही आई है।