-
Advertisement

गोलीकांड पर बीजेपी का प्रदर्शन- कल शाम तक दोषी नहीं पकड़े नहीं तो सोमवार को बिलासपुर बंद
BJP’s protest on the firing incident: बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर (Bamber Thakur)पर हुए हमले को लेकर प्रदेश में अब सियासत भी गरमाने लगी है। आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन बंबर ठाकुर अब खतरे से बाहर हैं। वहीं बिलासपुर से बीजेपी विधायक त्रिलोक जमवाल (BJP MLA Trilok Jamwal)के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज बिलासपुर में प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई है
जमवाल ने बिलासपुर सदर में हुए गोली कांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकरण में सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उनको जल्द गिरफ्तार ( Arrest) करना चाहिए। जब से प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu)के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, तब से हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई है और जिला बिलासपुर इससे अछूता नहीं रहा है।
बिलासपुर में गैंगवार ( Gang war in Bilaspur)चल रही है जिसके परिणाम स्वरूप इस प्रकार के गोलीकांड लगातार हो रहे हैं। इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और हाईकोर्ट के न्यायाधीश को जांच समिति का अध्यक्ष बनना चाहिए, हम कांग्रेस सरकार से पूछना चाहते हैं कि प्रदेश में और बिलासपुर में जो माफिया सक्रिय है, उसको किस का संरक्षण है ?उन्होंने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कल शाम तक अगर दोषी पकड़े नहीं जाते तो सोमवार को हम बिलासपुर बंद (Bilaspur Band)करने का आह्वान करेंगे, इसको लेकर हम बिलासपुर व्यापार मंडल से भी बात कर रहे हैं।
2 वर्षों में बिलासपुर के 4 एसपी बदले
त्रिलोक जमवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 2 वर्षों में बिलासपुर जिले के 4 एसपी बदले जा चुके हैं और किसी भी प्रकार का बड़ा प्रकरण सामने आता है, उसके बाद फिर एसपी( SP) को बदल दिया जाता है, ऐसा क्यों? उन्होंने कहा की इस मामले को हम विधानसभा में भी उठाएंगे। बिलासपुर जिला एवं सदर में चिट्टा, ठेकेदार, खनन, सुपारी, बजरी माफिया सक्रिय और बेलगाम है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस प्रकार के प्रकरण की सूचना पहले ही थी, पर उन्होंने कुछ नहीं हुआ, हम पूछना चाहते हैं कि प्रदेश और जिला में सीआईडी एवं इंटेलिजेंस (CID and Intelligence) क्या कर रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एवं प्रशासन ने ऐसे मामलों को राजनीतिक दबाव के चलते दबाने का प्रयास किया एवं लीपापोती कर गलत ऐफिडेविट देकर सभी को गुमराह किया। उन्होंने रेलवे के कार्यालय में दिन धड़े मारपीट का मामला भी उठाया। उन्होंने कांग्रेस नेता से यह भी पूछा कि डीसी आफिस (DC Office) के बाहर जो गोली कांड हुआ, उसमें किसका बेटा जेल में रहा ? उन्होंने कहा कि मैंने लगातार कानूनी व्यवस्था के मामले विधानसभा में उठाए हैं ,पर सीएम अफसर की दी पर्ची को पढ़कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं, जिसके दूरगामी परिणाम आज इस प्रकार के प्रकरण है। सरकार की अनदेखी के कारण आज माफिया की हौसले बुलंद हो गए हैं।
सुभाष