-
Advertisement
black badges/ Una/ doctor
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कार्यरत चिकित्सकों ने शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में काले बिल्ले लगाकर काम करते हुए सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। चिकित्सक ने मुख्यतः तीन मांगों को लेकर सरकार के समक्ष आवाज उठाई है जिनमें से एक नॉन प्रैक्टिस अलाउंस जारी कर दें 4-9-14 की वेतन वृद्धि देने और पदोन्नति के लिए डीपीसी को शुरू करने की मांग उठाई गई है। साथ ही चिकित्सकों ने अल्टीमेटम दिया है कि मांग पूरी नहीं होने की सूरत में विरोध जारी रहेगा। काबिले गौर है कि चिकित्सकों द्वारा पहले भी इस मामले को लेकर सरकार के समक्ष मांग उठाई जा चुकी है और पेन डाउन हड़ताल भी की जा चुकी है।