-
Advertisement
Blessings || Sutradhari Brahma || Piedal Rishi
क्षेत्र के अधिकतर देवता इन दिनों हार भ्रमण पर है और लोगों को घर घर जाकर अपना आशीर्वाद दें रहे हैं । पद्धर के अंतर्गत सुराहन के आराध्य देव श्री सूत्रधारी ब्रह्मा का मिलन हार भ्रमण के दौरान शिलग गांव में देव श्री पाईदल ऋषि के साथ हुआ । इस भव्य मिलन को देखने क्षेत्र के सैंकडों लोग उमड़े और इस दौरान देवताओं का आशीर्वाद लिया व इस महामिलन के साक्षी बने। मान्यता अनुसार देव सूत्रधारी ब्रह्मा रुहाड़ा गढ़ के राजा हैं उन्होंने सूत्र (ज्नोय) धारण किया है इसलिए इन्हें सूत्रधारी ब्रह्मा कहा जाता है भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।