-
Advertisement
सुक्खू सरकार के खिलाफ दृष्टिहीन संघ ने खोला मोर्चा, सीएम पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप
Blind Association Protest: प्रदेश की सूक्खु सरकार के खिलाफ दृष्टिहीन संघ (Blind Association) ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को राजधानी शिमला में दृष्टिहीनों ने सचिवालय के बाहर सुक्खू सरकार (Sukhu Government) के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दृष्टिहीनों ने सीएम सुक्खू पर दुर्व्यवहार के भी आरोप लगाए है।
शिमला के रामपुर से प्रदर्शन ( Protest) में पहुंचे राजेश ठाकुर ने कहा कि दृष्टिहीन बीते 348 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है । लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि बीते 24 जुलाई को संघ ने महाधरना किया था, इस दिन सीएम सुक्खू ने उन्हें वार्ता के लिए तो बुलाया लेकिन वार्ता के दौरान उन्होंने दृष्टिहीनों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद वह दोबारा 5 सितंबर को सीएम से मिलने गए सीएम सुक्खू ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया लेकिन यह कहकर निकाल दिया कि यह बैकलॉग (Backlog) क्या होता है और सीएम ने उनका डिमांड चार्टर (Demand Charter)नहीं पढ़ा, जिसके बाद उन्हें फिर सड़को पर उतरना पड़ रहा है।
राजेश ठाकुर ने कहा कि दृष्टिहीन बीते 348 दिनों ने शिमला में धरने पर बैठे हुए है और विभागों में खाली चल रहे दृष्टिहीन ( विकलांग) कोटे के बेकलॉग पदों को एक साथ भरने की मांग कर रहे है । उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन कोटे के से चतुर्थ श्रेणी में करीब 800 के आस पास पद खाली चल रहे है। राजेश ठाकुर ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती या लिखकर उनके पदों को भरने का जवाब नहीं देती तब तक वो सड़कों पर बैठे रहेंगे।
संजू चौधरी