-
Advertisement
Breaking : मनाली में नदी में गिरी बस,12 थे सवार,मच गई चीखों, पुकार-देखें Video
Bus Falls Into River In Manali : मनाली। हिमाचल प्रदेश के मनाली को कुल्लू से जोडने वाले नेशनल हाईवे पर बाहनु के समीप शुक्रवार सुबह एक (Private Bus) निजी बस पलटकर सड़क से नीचे साथ लगती नदी में जा (Bus Falls Into River In Manali) गिरी। हादसे में 12 लोग चोटिल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
बस अनियंत्रित होकर एक वाहन से भी टकराई
हादसे से पहले बस अनियंत्रित होकर वहां से गुजर रहे एक वाहन से भी टकराई है। अभी तक हादसे (Accident) के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे में घायल हुए छह का सिविल अस्पताल मनाली और दो का हरिहर अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि चार लोगों को मामूली छोटे आई हैं जो मौके से ही अपने घर चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।