-
Advertisement
कर्ज लेकर घी पीती रही बीजेपी सरकार, अब काले चश्मे पहन बैठ गए काम नहीं दिखता
हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार ( Congress Government)बने एक वर्ष होने वाला है। बीजेपी( BJP) लगातार सरकार के एक साल के कार्यकाल को नाकामी से भरा हुआ बता रही है साथ ही कर्ज लेने को लेकर भी हमलावर है। वहीं कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी(Cabinet Minister Jagat Singh Negi) ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व सरकार कर्ज लेकर घी पीती रही और अब विपक्ष के नेता काले चश्मे पहन कर बैठ गए हैं। उन्हें कोई भी काम सरकार का नजर नहीं आ रहा है। नेगी ने कहा कि विपक्ष हिमाचल की जनता की हितैषी नहीं है। ये वही लोग हैं जो विधानसभा ( Vishansabha) में केंद्र से प्रदेश को मदद दिलाने को लेकर चुप्पी साध कर बैठे रहे। नेगी ने कहा कि कर्ज लेना हर सरकार की आवश्यकता है लेकिन पूर्व बीजेपी सरकार ( BJP Govt)तो कर्ज़ लेकर सिर्फ़ घी पीने का काम करती रही। उनकी सरकार का यह पहला साल चुनौती भरा रहा है। प्रदेश में बरसात से आई आपदा मे 12 हज़ार करोड़ का नुकसान प्रदेश को हुआ। सरकारी संपत्ति, पेयजल योजनाएं, सड़के निजी संपत्तियों समेत जान और माल का नुकसान प्रदेश को हुआ।
आपदा से पैदा हुई चुनौती से बेहतर ढंग से पार पाया
जगत सिंह नेगी ने सीएम सुक्खू (CM Sukhu) की तारीफ करते हुए कहा कि आपदा से पैदा हुई चुनौती से जिस तरीके से सीएम ने पार पाया उसी से प्रदेश सरकार ने व्यवस्था को सुचारु किया। उन्होंने कहा कि सीएम ने राजनीतिक इच्छा दिखाते हुए केंद्र से मदद ना मिलने के बावजूद, अपने स्तर पर राहत पैकेज घोषित किया जो ऐतिहासिक फैसला रहा.। नेगी ने राजस्व विभाग के 1 साल के परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि सरकार ने राजस्व विभाग में राजस्व और भूमि अधिनियम में संशोधन(Amendment to Revenue and Land Act) लाकर विभागीय मामलों में तेजी लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि संशोधन करके इंतकाल पटीशन जैसे मामलों को समय अवधि में बांधा गया, साथ ही अधिकारियों के लिए भी समय अवधि तय की कर दी गई और लेट लतीफी के खिलाफ एक्शन का भी प्रावधान किया गया। इसके बाद इंतकाल अदालत लगाकर समय पर इन मामलों को निपटाने का काम किया। साथ ही विभाग के सभी सत्रों के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए की लंबी तारीख है ना दी जाए।
बागवानी विभाग से जुड़े मामलों पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि कई ऐतिहासिक फैसले प्रदेश सरकार ने इस बार लिए जिनका असर भी हुआ।
फर्टिलाइजर बागवानों के लिए भी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था
नेगी ने कहा कि प्रदेश में इसके अलावा प्रदेश में कोल्ड स्टोर कैसे सुविधाओं को भी विकसित करने का काम लगातार किया जा रहा है वहीं बीते वर्ष बागवानों के आंदोलन से पेस्टिसाइड इंसेंटिक्साइड (pesticide insecticide) को लेकर भी मांग की गई थी इसको लेकर जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार ने सब्सिडी रेट पर बागवानों को पेस्टिसाइड इंसेंटिसाइड देने के का फैसला किया है और इसके लिए केमिकल्स का प्रीरिक्वायरमेंट भी किया जा रहा है। वहीं फर्टिलाइजर कृषि विभाग के द्वारा दिए जा रहे हैं और इसको बागवानों के लिए भी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है।