-
Advertisement
Accident: ठियोग में सड़क के नीचे लुढ़की कार, पिता सहित 3 बच्चे थे सवार
Himachal Accident: ठियोग। राजधानी शिमला के ठियोग (Theog) में आज सुबह एक कार सड़क से करीब 100 फीट नीचे लुढ़क गई। कार में सवार पिता समेत उनके तीन बच्चे घायल (Injured) हुए हैं। चारों को सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC रेफर कर दिया गया है। बच्चों की जिद्द के बाद पिता अशोक भंडारी उन्हें घुमाने के लिए ले जा रहे थे, तभी ये हादसा (Accident) हुआ। पिता के सिर पर चोट लगी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार सुबह करीब सवा 6 बजे पेश आया है। अशोक भंडारी ने पिछले कल ही एचपी-09ए5414 नंबर की कार खरीदी थी। शाम के वक्त बच्चों ने घूमने की जिद्द की, इसलिए अशोक आज सुबह अपने एक बेटे और दो बेटी को स्कूल भेजने से पहले ठियोग बाजार (Theog Market) की ओर घुमाने ले जा रहा था। लेकिन जैसे ही गाड़ी बाजार के समीप पहुंची तो सड़क के नीचे गिर गई और एक बिल्डिंग की रेलिंग में रुक गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को ठियोग अस्पताल पहुंचाया, यहां से उन्हें IGMC भेजा गया। बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।