-
Advertisement
हिमाचल: सीबीआई ने 12 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा अधिकारी
यह भी पढ़ें:हिमाचल: MBBS दाखिले में फर्जीवाड़ा, फर्जी दस्तावेज से ली एडमिशन, छात्र गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के परवाणू में 2010-11 में एक निजी फैक्ट्री में आग (Burnt Factory) लग गई थी। इस दौरान करोड़ों का नुकसान हुआ था। कंपनी के मालिक ने न्यू इंडिया कंपनी से अपनी फैक्ट्री की इंश्योरेंस करवाई थी। आग (Fire) लगने के बाद उसने इंश्योरेंस के लिए क्लेम किया। ये मामला कुछ समय तक कोर्ट में भी चला। जिसके बाद कोर्ट ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को फैक्ट्री की इंश्योरेंस की एवज में एक करोड़ देने के आदेश दिए।
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर जेके मित्तल के पास हिमाचल का भी चार्ज है। वह चंडीगढ़ के सेक्टर-17 कार्यालय में बैठते है। ऐसे में उसने उक्त फैक्ट्री के इंश्योरेंस का पैसा जारी करने के एवज में 12 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। पीड़ित ने इसकी जानकारी सीबीआई को दी। जिसके बाद सीबीआई की शिमला टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।