-
Advertisement
गाजा में आज से 4 दिन का युद्ध विराम; बंधकों की होगी रिहाई, हमले बंद
तेल अवीव। इजरायल और हमास (Israel And Hamas) के बीच लगभग सात सप्ताह से जारी युद्ध (War) में चार दिन का सीजफायर (Ceasefire) शुक्रवार से शुरू हो गया है। कतर ने इस मामले में मध्यस्थता की है। अब इन 4 दिनों में दोनों ओर से हमले बंद होंगे। बंधकों की रिहाई होगी और साथ में मानवीय सहायता पहुंचाई जाएगी। इस जंग में अभी तक 14500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है, जिसमें करीब 7000 बच्चे हैं। अभी 7000 लोग लापता बताए जाते हैं।
शुक्रवार सुबह 10.30 बजे से लागू हुए इस सीजफायर के दौरान हमास इजरायल के 50 बंधकों (50 Hostess) को मुक्त करेगा। इजरायल 150 फिलिस्तीनियों को छोड़ेगा। पहले जत्थे में जिन बंधकों को रिहा किया जाएगा उसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग ही हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन्हें बंधकों के पहले जत्थे की लिस्ट मिल गई है। इसके बाद उनके परिवारवालों को भी जानकारी दे दी गई है।
क्या है सीजफायर का समझौता
शुक्रवार को गाजा के आम लोगों के लिए खाने-पीने की सामग्री (Supply Of Food, Medicine and Water) की सप्लाई शुरू होगी। जरूरी जगहों पर फ्यूल (Fuel) और पानी को जमा किया जाएगा। इसके अलावा इजरायल भी तीन फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है कि यह युद्ध अभी खत्म नहीं होने वाला है और आने वाले दिनों में हालात और मुश्किल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीजफायर की प्रक्रिया के बीच बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि दोहा में चार दिनों को युद्ध विराम को लेकर समझौता किया गया है। सीजफायर के दौरान रोज 200 ट्रक सहायता के लिए गाजा जाएंगे।