-
Advertisement

शराब व बिजली पर लगा सेस, सोलर पैनल लगाने पर टैक्स में छूट – यहां पढ़े बजट की घोषणाएं
MC Dharamshala Budget: नगर निगम धर्मशाला का वार्षिक बजट महापौर नीनू शर्मा (Mayor Neenu Sharma)ने प्रस्तुत किया । नगर निगम धर्मशाला का आगामी वित्तीय बजट 141 करोड़ 51 लाख रुपए रहेगा। बजट में शराब पर सेस ( Cess on liquor)लगाया गया है। इसके तहत अंग्रेजी शराब की बोतल पांच रुपए अंग्रेजी व देसी शराब पर तीन रुपए प्रति बोतल सेस लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। धर्मशाला में सोलर मिशन (Solar Mission) का प्रावधान किया गया है, जिसमें घरों में सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जाएगा। सोलर एनर्जी के अधिक प्रयोग के लिए पॉलिसी ऑफ सोलर एनर्जी मिशन (Policy of Solar Energy Mission)आगामी दो वर्ष के लिए बनाई जाएगी, इसमें गृह कर में भी 10 फीसदी की राहत दी जाएगी।
बिजली पर प्रति यूनिट सैस 1 पैसे से बढ़ाकर 10 पैसे किया जाएगा।
आवास व कर्मिशयल भवनों में जल संचय जरूरी
नगर निगम धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा ने बताया कि तीन किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर 10 व कमर्शियल में पांच प्रतिशत की छूट होगी। इसके साथ ही वर्षा जल संचय योजना पर भी काम किया जाएगा, जिसमें सभी आवास व कर्मिशयल भवनों में जल संचय (Water conservation in residential and commercial buildings)का प्रावधान करना होगा, तभी नई एनओसी मिल पाएगी। पूरे साल का हाउस टैक्स एकमुश्त देने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी इसके अलावा एमसी के हर वार्ड के लिए एक-एक करोड़ का प्रावधान किया गया। नगर निगम में बहुमंजिला पार्किंग व सड़क किनारे पार्किंग का प्रावधान किया जाएगा, जिसमें पीली लाइन लगाई जाएगी, जंहा स्थान उपलब्ध होगा, जिससे आय भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं से धर्मशाला शहर को निजात दिलवाने के लिए अब नगर निगम द्वारा शहर में घूम रहे पशुओं को ज्वालामुखी के गो सदन में रखने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इसी के साथ पुरानी बावड़ियों व प्रकृति स्त्रोतों को बचाने के लिए बजट में प्रति वार्ड को पांच लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है।
रविन्द्र चौधरी