- Advertisement -
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला (Smart City Dharamshala) की सुंदरता को दाग लगाने वाले बेनर पर नगर निगम धर्मशाला ने बड़ा फैसला लिया है। धर्मशाला स्मार्ट सिटी में अब कोई भी पार्टी बिना अनुमति के बेनर नहीं लगा सकेगी। यह फैसला शुक्रवार को नगर निगम धर्मशाला (Municipal Corporation Dharamshala) की जनरल मीटिंग में लिया गया। मेयर ओंकार नैहरिया (Mayor Onkar Nehria) की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं, पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्ड के मुद्दों को बैठक में उठाया। विकास कार्यों को लेकर इस बार की बैठक में भी पार्षदों में रोष नजर आया। हालांकि मेयर विकास होने के दावे करते रहे, लेकिन पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों का हवाला देते हुए विकास के दावों को धता बता दिया। बैठक में डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया, कमीशनर प्रदीप ठाकुर सहित समस्त पार्षद व निगम अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं, नगर निगम के मेयर ओंकार नेहरिया ने कहा कि नगर निगम की बैठक का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि जिन लोगों को नगर निगम की दुकानें (Municipal Corporation Shops) दी गई हैं, यदि उनकी मृत्यु हो जाती है तो दुकान उनके परिवार को ही दी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम में किसी भी पार्टी द्वारा बेनर लगाने के लिए अब अनुमति लेनी पड़ेगी। वहीं, पूर्व मेयर दवेंद्र जग्गी ने कहा कि बैठक में कहा गया है कि मर्ज एरिया में अभी तक प्रोपर्टी टेक्स ना लगया जाए, क्योंकि अभी मर्ज एरिया में बहुत से काम होने हैं। इसके अलावा बैठक में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई हैं।
- Advertisement -